one room kitchen


किताबें इधर उधर पड़ी हुई,
और कुछ तकिये इधर उधर फेके हुए.
कपडे जो धोने के लिए रखे हैं,
और कुछ जो धुले पड़े हैं.
अख़बार के पन्ने जो तेज़ पंखे की वजह से उड़ से जा रहे हैं,
और मेरे कलम जो इधर उधर ठोकर खा रहे हैं.
उस कोने में पड़ा है तुम्हारा jeans पैंट,
और इस कोने में पड़ा है एक महंगा scent
यहीं कहीं है तुम्हारे pink earrings,
जो इस भीड़ में कहीं खो से गए हैं.
और यहीं कहीं है मेरे चश्मे का डब्बा,
जो उन्हें कई दिनों से खोज रहा है.
इन सब के बीच,
सिर्फ एक सफ़ेद टी-शर्ट में लिपटी तुम,
Virginia Woolf की किताब में न जाने कहाँ हो गुम.
चादर रहित गददे पर लेटी हुई,
अपने दायें पाँव के अंगूठे से मेरे कान को सेहला रही हो,
इतने नज़दीक हो कर भी,
मेरे और करीब आ रही हो.