high tide का तीखापन


Dark Clouds.
और हलकी हलकी बारिश.
तेज हवा में उड़ते तुम्हारे sea-green earrings.
दूर क्षितिज पर जलता RBS का signboard.
और पास, तुम्हारी साँसों की गहमागहमी,
चढ़ी हुई भंवें,
आँखों का काजल,
नाक की नथनी,
होठों का आकर्षण,
लहराता stole,
पीला कुरता,
नीली जींस,
गीली कोल्हापुरी.
और रिश्ते की गहराई को मापने के लिए, चुम्बन का तीखापन.
High tide में तुम मेरे इतने करीब आ जाती हो.
तुम मुझसे इतनी दूर क्यूं हो?
*रिश्ते की गहराई को मापने के लिए, चुम्बन का तीखापन – ये पंक्ति धरमवीर भारती कृत गुनाहों का देवता से ली गयी है